लखीमपुरखीरी, जुलाई 15 -- मझगई थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की बहनों ने पत्नी और उसके कथित प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर पोस्टमार्टम कराए जाने के साथ कार्रवाई की मांग की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए शव को कब्जे में ले लिया है। मझगई निवासी ललित कुमार गुप्ता पुत्र सोहनलाल की सोमवार को अचानक मौत हो गई। बताया जाता है कि सोमवार सुबह ललित चौराहे की तरफ घूमने गए था जिसे कई लोगों ने देखा। लोग उसे स्वस्थ्य बता रहे थे। बताया जाता है कि घर लौटने के कुछ समय बाद उनकी मौत हो गई। अचानक मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। मंगलवार को मृतक की बहनें रीती गुप्ता, आरती और पूजा परिवार के राजीव गुप्ता, अनिल गुप्ता, अनुपम गुप्ता, निगम, सुनील कुमार, नीरज, धीरज, अंकुश गुप्ता, श...