अंबेडकर नगर, जून 11 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या कर शव को एक पेड़ से लटका दिया गया। बुधवार सुबह शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। वहीं युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के जदीशपुर इमलिया गांव स्थित बाग में बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने एक युवक का शव पेड़ से लटकते हुए देखा। युवक के शव मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई और मौके पर भीड़ जुट गई। युवक का शव पेड़ से गमछे के फंदे से लटका हुआ था। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक अजय पांडेय की मां कुमकुम पांडेय की तहरीर पर आधा दर्जन लोगों के...