बिजनौर, जून 6 -- भनेड़ा टोल प्लाजा पर ड्यूटी कर रहे टोल कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। टोल कर्मी की मौत की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने सैकड़ों ग्रामीणों के साथ हत्या का आरोप लगाते हुए जाम लगा दिया। ग्रामीणों का गुस्सा देखकर टोल कर्मचारी मौके से फरार हो गए। एएसपी सिटी संजीव बाजपेई, सीओ नजीबाबाद नितेश प्रताप, सीओ नगीना अंजनी कुमार मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों को समझाकर शांत किया। किरतपुर थाना क्षेत्र के गांव बुढ़पुर नैन सिंह निवासी संदीप कुमार (30 वर्ष) पुत्र रूपचंद भनेड़ा टोल प्लाजा पर पिछले एक माह से कार्य कर रहा था। संदीप की ड्यूटी रात 12 बजे से सुबह आठ बजे तक थी। बुधवार रात संदीप टोल प्लाजा पर ड्यूटी करने गया था। टोल कर्मियों के अनुसार गुरूवार सुबह टोल पर रखे जनरेटर के पास संदीप कुमार का शव पड़ा देखा, उसके सिर में चोट लगी थी। ट...