मैनपुरी, नवम्बर 8 -- कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हिन्दपुरम में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शुक्रवार की शाम अचानक हालत बिगड़ी तो परिजन जिला अस्पताल लाए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि यहां से परिजन शव घर ले गए। परिजन बीमारी से मौत होने की बात कह रहे। वहीं मृतक की पत्नी ने संदिग्धता जताते हुए पोस्टमार्टम कराने की मांग की। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। शहर के मोहल्ला हिन्दपुरम कालोनी निवासी 35 वर्षीय रोहित रंजन पुत्र अवधेश सिंह यादव को शुक्रवार की शाम छह बजे बेहोशी की अवस्था में जिला अस्पताल की इमरजेंसी लाया गया। जहां चिकित्सक ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत जलने से होने की बात कही जा रही। युवक की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन पुलिस को स...