अलीगढ़, अक्टूबर 12 -- युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत, भाई पर लगाया आरोप गोंडा, संवाददाता। थाने में दर्ज रिपोर्ट में प्रार्थी रेखा पत्नी विजेन्द्र सिंह गांव रनिहाल बीठना निवासी ने बताया मेरे चचेरे देवर धर्मेन्द्र पुत्र प्रेम सिंह ने 01 अक्टूबर, 25 को दोपहर रनिहाल ठेका शराब के सामने मेरे पति बिजेन्द्र सिंह पुत्र जगराम सिह को शराब पिलाकर मारपीट कर दी, वहां मौजूद गांव के प्रेमपाल पुत्र मलखान सिंह, जगमोहन पुत्र रघुवीर सिंह व दीपू पुत्र राजन सिह मेरे पति को मोटर साईकिल से घर ले आया और बताया कि ज्यादा नशा कर लिया है और चारपाई पर लिटाकर चला गया। मैंने चारपाई के पास जाकर देखा तो मेरे पति मर चुके थे। पति की मौत पर घर में कोहराम मच गया। देवर देवेन्द्र सिंह व माेहल्ले के लोगआ गये। बाद में पति का अंतिम संस्कार कर दिया। अगले दिन गांव में चर्चा थी कि मे...