बोकारो, जुलाई 7 -- दामोदा, प्रतिनिधि। दुगदा थाना क्षेत्र अंतर्गत चन्दुवाडीह निवासी रामेश्वर महतो के पुत्र अमन कुमार महतो द्वारा दो अलग-अलग युवती के साथ विगत चार -पांच वर्षों से प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। इसका खुलासा पांच जुलाई तब हुआ जब विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की एक युवती के साथ उसकी शादी होनी थी। इसकी भनक दुगदा थाना क्षेत्र अंतर्गत दुग्दा परसाटांड़ की युवती को लगते ही एक दिन पहले चार जुलाई को युवक के घर चन्दुवाडीह पहुंच गयी। और शादी का विरोध करने लगी और अपनी शादी करने के लिए हो हल्ला करने लगी। तब युवक के घर वालों ने उसे डांट डापट कर भागा दिया। इसके बाद युवती ने अपनी प्रेमी के खिलाफ धोखाधड़ी करने और शादी का झांसा देकर आर्थिक दोहन करने का लिखित आवेदन दुग्दा थाना में दी। आवेदन के आधार पर दुगदा थाना पुलिस ने आरोपी प्र...