गंगापार, जनवरी 24 -- उतरांव थाना क्षेत्र के मदारीपुर गांव निवासी रामजी के 21 वर्षीय पुत्र नागेंद्र कुमार भारतीय की महाराष्ट्र के नागपुर जिले के जारी फटका थाना के पुलिस लॉकअप में हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत को लेकर परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। पोस्टमार्टम के बाद शनिवार सुबह नागेंद्र का शव गांव पहुंचा तो परिजनों के साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उतरांव थाने पहुंच गए व जमकर विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों व परिजनों की मांग थी कि मामले में किशोरी के पिता, किशोरी व उसके भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी की जाए। आक्रोशित लोगों का कहना था कि नागेंद्र की मौत आत्महत्या नहीं बल्कि संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है, जिसकी निष्पक्ष जांच आवश्यक है। आक्रोशित ग्रामीणों ने लगभग एक घंटे तक फूलपुर-सैदाबाद...