बलरामपुर, अक्टूबर 6 -- बलरामपुर, संवाददाता। जिले के सादुल्लाह नगर थाना क्षेत्र के अमघटी जंगल में सोमवार सुबह एक व्यक्ति की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान गोकुला बुजुर्ग (मौहरवा) निवासी कर्ता राम उर्फ करतु वर्मा के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है। परिजनों के अनुसार, करतु का रविवार शाम मद्दों भट्टा बाजार के पास कुछ लोगों से विवाद हुआ था। जिसके बाद घर से लापता हो गया था। रातभर काफी खोजबीन के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिला। सोमवार सुबह अमघटी जंगल में उसकी लाश नग्न अवस्था में मिली,जिससे साफ जाहिर होता है कि हत्या की वारदात को अंजाम देने से पहले उसे बेरहमी से प्रताड़ित किया गया। रिश्तेदारों ने बताया कि शव पर कई जगह चोटों के निशान हैं, खासकर गले और प्राइवेट पार्ट्स पर गहरे जख्म पाए गए हैं...