पीलीभीत, मई 31 -- बीसलपुर के युवक की लखीमपुर खीरी में सड़क हादसे में मौत हो गई। मौत की सूचना परिजनों को मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। घटना पर पहुंची पुलिस ने शब को सीलकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया। सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बीसलपुर के गांव दौलतपुर हीरा का रहने वाले रामकुमार का बेटा संजीव कुमार पिछले कई वर्षों से लखीमपुर में रहकर मजदूरी कर रहा था। वह अपनी बाइक से कहीं जा रहा था तभी अज्ञात बाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजन खीरी रवाना हो गये। मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पोस्टमार्टम के बाद युवक का अंतिम संस्कार गांव में ही कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...