मुजफ्फरपुर, मई 31 -- सरैया। जैतपुर थाने क्षेत्र के गहिलो गांव में शुक्रवार की देर शाम चोर होने के शक पर युवक की रस्सी से बांधकर पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में युवक की जमकर पिटाई करते दिख रहा है। हालांकि, वायरल वीडियो की सच्चाई का हिन्दुस्तान अखबार पुष्टि नहीं करता है। युवक पारू थाने के भोजपट्टी निवासी बताया जाता है। वह फुआ दादी के घर गहिलो आया था। गांव स्थित पुलिया पर बैठकर सिगरेट पी रहा था, तभी लोगों ने पकड़ लिया। उसके बाद उसकी पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया, जिसे थाने से पीआर बॉन्ड पर छोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि चोर होने की आशंका पर युवक को पकड़ा गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...