हापुड़, जून 16 -- थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव असौड़ा निवासी अरमान ने गांव के ही कुछ युवकों पर उसकी हत्या करने के प्रयास का आरोप लगाया है। बताया गया कि पीड़ित घर से दुकान पर कोल्डड्रिंक लेने के लिए जा रहा था। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो सगे भाइयों समेत तीन व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्राम असौड़ा निवासी अरमान ने बताया कि 13 जून की रात को करीब आठ बजे वह घर से दुकान पर कोल्ड ड्रिंक लेने के लिए जा रहा था। आरोप है कि गांव निवासी आबिद के मकान के सामने पहुंचने पर पीछे से गांव के ही सिकंदर, इस्तकार व जुल्फिकार ने जान से मारने की नियत से गले में रस्सी का फंदा लगा दिया था। उसने किसी तरह अपने गले से रस्सी का फंदा खोल दिया था। इसके बाद आरोपियों ने गाली गलौज कर उसे जमकर पीटा था। शोर मचाने पर पीड़ित का भाई फ...