मैनपुरी, नवम्बर 10 -- थाना क्षेत्र के ग्राम कुतूपुर में 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक की मौत हुई तो परिजनों ने आरोप लगाकर जाम लगा दिया। जाम लगा तो मार्ग अवरुद्ध हो गया। सूचना पाकर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने जाम लगाने वाले लोगों को समझाया और जाम खुलवाया। मौत का कारण जानने के लिए पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। घटना के संबंध में कोई तहरीर नहीं दी गई है। रविवार को कुतूपुर निवासी 35 वर्षीय संजय पाल उर्फ संजू पुत्र सूबेदार पाल की अचानक मौत हो गई। मौत हुई तो परिजनों ने पूर्व प्रधान पर जमीनी विवाद को लेकर संजू को धमकाने का आरोप लगाया और कहा कि पूर्व प्रधान की धमकी से मृतक को सदमा लग गया और उसने दम तोड़ दिया। इस आरोप के साथ परिजनों ने मृतक का शव किशनी-सकरावा मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। बड़ी संख्या में ...