बिहारशरीफ, नवम्बर 20 -- अस्थावां के मालती गांव के पास जाम किया एनएच 33 मालती गांव के युवक की रहुई में सड़क हादसे में हुई थी मौत फोटो : अस्थावां जाम-अस्थावां थाना क्षेत्र के मालती गांव के पास गुरुवार को सड़क जाम करते लोग। अस्थावां, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के मालती गांव निवासी केशो पासवान के 25 वर्षीय पुत्र आम्बेडकर पासवान की बुधवार की शाम रहुई थाना क्षेत्र के भेंडा गांव के पास सड़क हादसे में मौत हो गयी थी। हादसे में उसका बहनोई हिलसा थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव निवासी अनिकेत कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। घटना से नाराज लोगों ने गुरुवार को मालती गांव के पास एनएच 33, बिहारशरीफ-बरबीघा मार्ग को जाम कर दिया। ग्रामीणों ने एक घंटा जाम रखा और दोषी वाहन चालक को पकड़ने व मुआवजा देने की मांग की। पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम हटवाया। चचेरे भाई...