फिरोजाबाद, सितम्बर 16 -- रविवार को सिरसागंज के वनखंडेश्वर रोड पर एक मकान की तीसरी मंजिल की शटरिंग खोलते समय लैंटर के गिरने से हुई एक युवक की मौत हो गई थी। रविवार को पीएम कराया। सोमवार को जब उसका शव गांव पहुंचा तो परिजनों ने आक्रोशित होकर सड़क पर जाम कर दिया। महिलाओं ने जमकर नारेबाजी कर कार्रवाई की मांग की। मौके पर पहुंची पुलिस के समझाने के बाद परिजन मान गए और जाम खोल दिया। रविवार को वनखंडेश्वर रोड पर अनुज पुत्र श्रीपाल निवासी बलीपुर का मकान बन रहा है। रविवार को मकान की तीसरी मंजिल की शटरिंग खोली जा रही थी। इस दौरान मकान मालिक अनुज, शटरिंग खोलने वाले ठेकेदार सुमित पुत्र तिलक सिंह निवासी ग्राम कीठौत व विकास पुत्र गंगा सिंह निवासी अहमदपुर उम्र 20 वर्ष लैंटर के नीचे खडे़ थे। जैसे ही उन्होंने शटरिंग को खोलना शुरू किया तो लैंटर गिर पड़ा। जिसकी चप...