रुद्रपुर, अप्रैल 19 -- शक्तिफार्म, संवाददाता। शक्तिफार्म के टैगोरनगर में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोग एकत्र हो गए। शाम को सुभाष चंद्र बोस चौक मुख्य चौक पर शव रखकर जाम लगा दिया। आरबीएम से भरे ट्रक से युवक को कुचलने का आरोप लगाया। करीब ढ़ाई घंटे चले प्रदर्शन के बाद नो एंट्री लागू करने के आश्वासन पर लोगों ने शव का अंतिम संस्कार किया। शनिवार को अपराह्न रवींद्रनाथ वार्ड निवासी 20 वर्षीय सागर मंडल पुत्र स्व. सुभाष मंडल को ओवरस्पीड ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। लोगों का आरोप है कि ट्रक चालक ने रोकने के बजाय स्पीड तेज कर सागर को कुचल दिया। लोग उसे निजी वाहन से उप जिला चिकित्सालय सितारगंज में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद लोगों में आक्रोश पनपने लगा। सूच...