लखनऊ, नवम्बर 10 -- जैतीखेड़ा में स्ट्रीट लाइट लगाने के दौरान हाइटेंशन लाइन से सीढ़ी छू जाने के चलते 4 नवंबर को करंट से इलेक्ट्रिशियन की मौत के मामले में सुपरवाइजर और ठेकेदार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मृतक के पिता ने हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। शाहजहांपुर जिले के ग्राम मऊ वासक गांव निवासी राजकुमार ने बताया कि बेटा अरुण वर्मा (21) बरेली के मेसर्स संजीव कुमार कांटेक्टर (सरकारी ठेकेदार) फर्म में इलेक्ट्रिशियन था। फर्म स्ट्रीट लाइट व खम्भे लगाती है। इन दिनों फर्म का काम मोहनलालगंज के जैतीखेड़ा में चल रहा था। 4 नवम्बर को अरुण फर्म सुपरवाइजर फरीदुद्दीन व अन्य मजदूरों के साथ स्ट्रीट लाइट लगाने गया था। जहां उसे खम्भे पर चढ़ने के लिए एल्युमीनियम की सीढ़ी दी गई। जिस जगह स्ट्रीट लाइट लगनी थी उसी के नीचे से हाइट...