मुरादाबाद, अगस्त 10 -- ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के रतुपुरा निवासी अमन कुमार की मौत के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी समेत पांच लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। यह मुकदमा अमन की मां की तहरीर पर लिखा गया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने अमन के मोबाइल की कॉल डिटेल भी निकाली है। थाना ठाकुरद्वारा क्षेत्र के गांव रतूपुरा निवासी अमन कुमार (28) का शव शनिवार को उसके कमरे में फंदे से लटका मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक विभाग की फील्ड यूनिट बुलाकर जांच पड़ताल कराने के बाद पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया था। पोस्टमाटम में फांसी लगाने से मौत की पुष्टि हुई थी। इस मामले में अमन कुमार की मां बरखा देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके बेटे अमन कुमार की शादी 9 मई को पूनम ...