लखीमपुरखीरी, मई 6 -- गोला गोकर्णनाथ। लखीमपुर गोला रोड पर कंटेनर की टक्कर से दो बैलो युवक की हुई मौत के मामले में पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर कंटेनर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत खम्हौैल के मजरा केशवापुर निवासी मनोहर लाल ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि चार मई की सुबह लगभग साढे 5 बजे उसका 20 वर्षीय पुत्र नितिन कुमार मजदूरी पर गांव के ही सिराज के बैलो को लेकर गन्ने की जुताई करने जा रहा था। तभी केशवापुर के निकट नेशनल हाईवे पर नायरा पेट्रोल पम्प के समीप लखीमपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी थी। जिसमें उसके पुत्र नितिन और दोनों बैलो की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...