कौशाम्बी, जनवरी 23 -- मंझनपुर, संवाददाता। प्रयागराज के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के अकबरपुर सल्लाहपुर गांव की गुड्डी देवी ने बताया कि उनका मायका संदीपन घाट के मलाक मोइनउद्दीनपुर में है। पिछले दिनों वह मायके घूमने आई थीं। गुरुवार को पति राजू बुलाने के लिए आ रहा था। वह महगांव के समीप ऑटो से उतरकर सड़क पार करने लगा। इस दौरान कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रही बस ने टक्कर मार दी। इससे राजू की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा कायम कर पुलिस ने आरोपी बस चालक अमजद निवासी मितवापुर को गिरफ्तार कर लिया है। बस भी पुलिस के कब्जे में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...