अंबेडकर नगर, दिसम्बर 27 -- इंदईपुर, संवाददाता। हंसवर थाना क्षेत्र के अरुसा आजमपुर गांव की दलित बस्ती में मकान में फंदे से लटकते मिले युवक के शव का परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग आने से आत्महत्या करने को बल मिला है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। अरुसा आजमपुर निवासी इंद्रेश (25) पुत्र रामबरन बीते बुधवार शाम को मजदूरी करके अपने घर वापस आया। खाना खाने के बाद इंद्रेश की मोबाइल पर किसी का फोन आया तो इंद्रेश मां को कुछ देर बाद आने की बात कह कर घर से चला गया था। आधी रात के बाद इंद्रेश की मां को प्यास लगी तथा नींद खुली तो वह घर में पहुंची तो घर में इंद्रेश साड़ी के फंदे से छत के हुक के सहारे जमीन पर लटक रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम रि...