कौशाम्बी, जून 29 -- संदीपन घाट थाना क्षेत्र के गनसरी गांव का मो. शाजिद पुत्र मो. मुन्ने शनिवार की सुबह इलाके के उजिहिनी आइमा गांव के वापस घर जा रहा था। भैरव भीटी गांव के समीप पीछे से आए पिकअप वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी थी। हादसे में मौके पर ही मौत हो गई थी। मामले में मृतक के भाई मो. साबिर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने पिकअप चालक की तलाश शुरू कर दी है। पिकअप को पुलिस ने कब्जे में लिया है। चालक उसे घटना के बाद छोड़कर फरार हो गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...