मुंगेर, नवम्बर 29 -- मुंगेर, निज संवाददाता। नया रामनगर थानान्तर्गत बड़ी चमनगढ़ स्थित ससुराल आए युवक का बुधवार की सुबह पेड़ से लटका शव मिला था। जिसकी पहचान विक्रम पासवान के रूप में हुई थी, जो पत्नी की विदाई कराने 5 दिन पूर्व अपने ससुराल आया था। इस संबंध में मृतक के पिता वीदो पासवान के आवेदन पर मृतक की पत्नी अमृता देवी सहित 8 नामजद के विरूद्ध नया रामनगर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई है। मृतक के पिता खगड़िया जिलान्तर्गत अलौली थाना क्षेत्र के साहजी गांव निवासी वीदो पासवान ने थाना को दिए आवेदन में बताया है कि अमृता सहित अन्य लोगों ने मिल कर पहले उसके पुत्र की हत्या कर दी फिर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को पेड़ से लटका दिया। नयारामनगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष नंदलाल प्रसाद ने बताया कि मृतक के पिता के आवेदन पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है...