नवादा, नवम्बर 23 -- पकरीबरावां/ कौआकोल, निसं/एसं युवक की मौत के मामले में पत्नी सहित छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मृतक के पिता ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना के संबंध में बताया गया कि लखीसराय जिला के रामगढ़ थाना चौक के औरैया बेलदरिया के रहने वाले 30 वर्षीय सुरेश चौहान अपने ससुराल पकरीबरावां थाना क्षेत्र के जिल्वरिया गांव से अपनी पत्नी के साथ राजा ईंट भट्ठा कौआकोल पर काम करने गया था। ट्रैक्टर से दुर्घटना की बात कह उसे शुक्रवार की रात को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर सुन पकरीबरावां पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचीं, जहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया गया। इस बीच एसआई स्नेहा कुमारी ने मृतक के पिता परमेश्वर चौहान का फर्द बयान लिया। फर्द बयान में मृ...