फरीदाबाद, अगस्त 19 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। उंचा गांव में 31 अगस्त 2024 को खुले नाले में डूबकर युवक की मौत मामले में पुलिस ने नगर निगम के अधिकारियों के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के नौहझील क्षेत्र स्थित गांव सादिकपुर निवासी राजकुमार शर्मा बल्लभगढ़ के आदर्श नगर में अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनका 24 साल का बेटा प्रिंस बीएससी द्वतीय वर्ष का छात्र था। 31 अगस्त 2024 की रात को करीब नौ बजे वह अपने बहनोई के साथ ऊंचा गांव स्थित एक ढाबे से खाना लेने कार से गया था। घर लौटते समय प्रिंस शौच करने की बात कहकर कार से नीचे उतर गया और शौच करने के लिए सड़क किनारे जाने लगा। इस दौरान बारिश होने के चलते सड़क पर पानी भरा था। जैसे ही प्रिंस एक-दो कदम आगे बढ़ा, वह सड़क किनारे ब...