सहारनपुर, मई 19 -- नानौता। माधोपुर गांव में संदिग्ध अवस्था में युवक तौसीफ का शव मिलने के मामले की घटना को दो दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस जांच में प्रथमदृष्टया दुर्घटना में सर में चोट लगने से युवक की मौत होना मान रही है। जबकि परिजन हत्या का अंदेशा जताकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। मृतक के पिता जाबिर पुत्र मुंशी ने थाने में तहरीर देकर हत्या किए जाने का अंदेशा जताते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच किए जाने की मांग की थी। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्टया दुर्घटना से मौत होना प्रतीत हो रहा है। रिपोर्ट आने के अनुसार ही कार्रवाई की जाएगी। वहीं देर रात पोस्टमार्टम के बाद गांव में पहुंचे मृतक तौसीफ के शव को ग्रामीणों...