कौशाम्बी, जुलाई 29 -- अजुहा के भोला चौराहा के पास सोमवार को बाइक सवार युवक को रौंदने वाले ट्रक के चालक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। फतेहपुर जिले के खागा थाना क्षेत्र के सौरई गांव का 28 वर्षीय चंद्रसेन पुत्र बच्चू सोमवार को बहन के यहां गुड़िया के त्योहार पर शगुन देने सैनी के कानेमई जा रहा था। अजुहा कस्बा स्थित भोला चौराहा के समीप पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी थी। हादसे में गंभीर रूप से जख्मी चंद्रसेन ने दम तोड़ दिया था। मामले में मृतक की पत्नी कल्पना देवी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को कब्जे में लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...