कौशाम्बी, मई 27 -- प्रतापगढ़ जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के रेवली राजा का पुरवा मजरा सैयद यासीनपुर गांव का 22 वर्षीय शिवकेस पुत्र सुकरू लाल यादव किसान था। सोमवार को वह किसी काम से देवीगंज आया था। दोपहर को लौटते वक्त गिरधरपुर गढ़ी गांव के समीप पीछे से आए टैंकर (सीमेंट के बलकर) ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी थी। हादसे में गंभीर रूप से जख्मी युवक ने इस्माइलपुर सीएचसी में कुछ ही देर बाद दम तोड़ दिया था। मृतक के भाई अजय कुमार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर टैंकर व चालक की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...