कौशाम्बी, अप्रैल 27 -- सरायअकिल थाना क्षेत्र के कादिरपुर नेवादा निवासी राजकुमार तिवारी ने बताया कि एक नवम्बर 2024 को उनका बेटा पुनीत तिवारी अपने साथी ध्यानू निवासी करैया थाना मौदहा जिला हमीरपुर के साथ बाइक से फतेहपुर के खागा जा रहा था। मूरतगंज में विपरीत दिशा से आए बाइक सवार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी थी। हादसे में बेटे की मौके पर ही मौत हो गई थी। पीड़ित की मानें तो घटना की तहरीर तभी उसने स्थानीय पुलिस से लेकर एसपी तक को दी थी। आरोप है कि कार्रवाई के बजाए मूरतगंज चौकी पुलिस ने सुलहनामे पर परिवार के लोगों से हस्ताक्षर करा लिया था। इससे परेशान होकर पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। अदालत के आदेश पर शनिवार को पुलिस ने बाइक नम्बर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...