कौशाम्बी, जुलाई 30 -- मंझनपुर, संवाददाता। सैनी थाना क्षेत्र के डोरमा का मजरा लुकिया निवासी 32 वर्षीय राजू यादव मजदूरी करता था। मंगलवार दोपहर वह पैदल हाईवे की ओर गया था। हाईवे पार करते वक्त प्रयागराज से कानपुर की ओर जा रही रही तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी थी। हादसे में गंभीर रूप से जख्मी युवक ने मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया था। मृतक की पत्नी अनीता देवी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी चालक व कार की तलाश शुरू कर दी है। वाहन नम्बर पुलिस को मिल गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...