कौशाम्बी, अप्रैल 20 -- अजुहा कस्बे के मढ़ियामई मोहल्ले का 32 वर्षीय दुर्गेश कुमार पुत्र स्व. मंगल प्रसाद पल्लेदारी करता था। शुक्रवार की रात वह स्थानीय बाजार से पल्लेदारी कर पैदल घर लौट रहा था। रसूलपुर मोड़ के समीप प्रयागराज-कानपुर हाईवे पर पीछे से आए किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी थी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। मामले में मृतक के भाई धर्मेंद्र की तहरीर पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस वाहन व चालक की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...