मुरादाबाद, अगस्त 24 -- खबड़िया सिरसवां मार्ग पर निबाड़ खास गांव के नजदीक शनिवार की सुबह एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक ने एक बाइक में टक्कर मार दी थी। टक्कर लगने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया था। कपिल के पिता की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई थी। शनिवार की शाम कपिल का शव पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचा और देर शाम उसका अंतिम संस्कार किया गया। वहीं पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। ग्राम निबाड़ खास निवासी कपिल और बबलू उर्फ महेंद्र शनिवार की सुबह बाइक से मुरादाबाद अपने काम पर जा रहे थे, जैसे ही यह लोग अपने घर से कुछ दूरी पर मुख्य मार्ग पर पहुंचे तभी मिट्टी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद ट्रैक्टर ट्राली मार्ग किनारे नहर ...