बदायूं, मई 26 -- ड्राइवर युवक की मौत के बाद परिवार के लोगों ने पत्नी पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। पुलिस ने युवक शव पोस्टमार्टम को भेजकर पड़ताल शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह से साफ न होने पर विसरा सुरक्षति कर जांच के लिए भेजा गया है। विसरा की जांच आने के बाद ही पता चल पाएगी कि ड्राइवर युवक की मौत कैसे ही हुई है। फिलहाल मामला संदिग्ध बना हुआ है और आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं। मामला थाना क्षेत्र के गांव खितौरा गांव का है। यहां के रहने वाले मुनव्वर का बेटा मुजफ्फर 24 वर्ष पेशे से गाड़ी ड्राइवर था। शनिवार रात पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गई। उसके बाद युवक की मौत हो गई। घटना के बाद से मृतक की पत्नी घर से फरार है। युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के बड़े भाई सद्दाम हुसैन ने पुलिस को द...