सासाराम, मार्च 9 -- तिलौथू, हिन्दुस्तान टीम। नासरीगंज में थाना क्षेत्र के महराजगंज के अखिलेश की रविवार को मौत की सूचना जैसे ही पहुंची कि पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी। मृतक अखिलेश कुमार पिता सत्यनारायण चौधरी महराजगंज का रहने वाला था। वह नासरीगंज में रहकर फ्लिपकार्ट में डेलीवरी ब्वॉय का काम करता था। नासरीगंज धूस के पास हाइवा की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई थी। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों के बीच चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों ने बताया कि मासूम बच्ची के सिर से पिता का साया छीन गया। वहीं मृतक की पत्नी व मां रोते-रोते बेहोश हो जा रही थी। आसपास के लोगों ने बताया कि अखिलेश बहुत ही एक सामाजिक प्रवृत्ति का लड़का था। साथ में इस गांव की कमेटी का कोषाध्यक्ष भी था। घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...