लखनऊ, नवम्बर 11 -- बिजली बिल जमा करने के विवाद में युवक की मौत में उसके छोटे भाई ने मझिले भाई और उसकी पत्नी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है। कृष्णानगर क्षेत्र के अलीनगर सुनहरा के नादरगंज स्थित कृष्ण विहार कॉलोनी में राकेश निषाद, धर्मवीर व जितेंद्र के परिवार एक ही मकान में रहते हैं। मकान का दो महीने का बिजली बिल बकाया था। इसको लेकर राकेश ने मझिले भाई धर्मवीर व उसकी पत्नी नीलम से बिल के रुपये मांगे थे। इस बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया था। जिससे धर्मवीर ने बड़े भाई पर हमला कर दिया और उसके सीने पर ऐसी लात मारी, कि उसकी निजी अस्पताल में मौत हो गई। इस घटना में मृतक के छोटे भाई जितेंद्र ने मंगलवार को धर्मवीर व उसकी पत्नी के खिलाफ तहरीर दी। कृष्णानगर पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी...