लखीमपुरखीरी, जनवरी 29 -- लखीमपुर। शहर में रहस्यमय तरीके से गायब हुए युवक का शव नाले से बरामद हुआ। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। बुधवार शाम को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों व मोहल्ले के लोगों ने कोतवाली गेट पर शव रखकर प्रदर्शन किया। पुलिस उनको समझाने में जुटी रही। शहर के मोहल्ला नई बस्ती में रहने वाला 27 वर्षीय समीर अहमद मंगलवार की रात जिला अस्पताल के गेट पर गया था। वहां उसका कुछ युवकों से विवाद हो गया।। बताया जाता है कि युवकों ने उसको मारने के लिए दौड़ाया। वह बचने के लिए घर की तरफ भाग गया। लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। देर रात परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। लेकिन उसका कही पता नहीं चला। सुबह परिजन कोतवाली पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। तभी उधर समीर का शव उसके घर के पास ही नाले में पड़ा हुआ देखा गया। शव देखे जाने से परिजनों में हड़कम्प मच गया। सूचना प...