सासाराम, नवम्बर 19 -- बिक्रमगंज, निज संवाददाता। काराकाट थाना क्षेत्र के बुढ़वल गांव में बुधवार की सुबह एक युवक की आकस्मिक मृत्यु हो गई। जिससे गांव मातमी सन्नाटा पसर गया। घटना की खबर सुन स्थानीय विधायक अरुण सिंह ने गांव पहुंचकर मृतक के परिजन को ढाढस दिलाया तथा हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। मृतक बुढ़वल निवासी स्व.रामलखन यादव का करीब 40 वर्षीय पुत्र सुनील यादव बताया जाता है। बताया जाता है कि सुनील यादव की अचानक तबियत खराब हुई और ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई। जिसकी पुष्टि इलाज कर रहे चिकित्सकों ने भी की है। मौके पर विधायक प्रतिनिधि अवधेश सिंह, पूर्व बीडीसी मिंटू कुमार, राजेंद्र यादव सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...