बस्ती, अक्टूबर 23 -- महादेवा(बस्ती)। हिन्दुस्तान संवाद मुंडेरवा थाना क्षेत्र स्थित महादेवा-मुंडेरवा मार्ग पर बुधवार की देर शाम तकरीबन 7:40 बजे बस की ठोकर लगने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से नाराज ग्रामीणों ने बस रोक ली और जलाने की कोशिश की। भीड़ के आक्रोश को देखते हुए मौके पर पांच थानों की पुलिस बुला ली गई है। मुंडेरवा-महादेवा मार्ग पर भैंसा पांडेय गांव के पास मुंडेरवा थाना क्षेत्र स्थित भैंसा पांडेय गांव निवासी घरबरन के पुत्र राहुल (22), चैतू के पुत्र प्रदीप (18) और सुंदर के पुत्र प्रमोद (24) बुधवार की देर शाम मुंडेरवा से बाजार कर बाइक से घर लौट रहे थे। बाइक लेकर वे अपने गांव के समीप पहुंचे थे। इसी दौरान महादेवा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बस से बाइक पर ठोकर लग गई। ठोकर इतनी तेज थी कि बाइक ...