नवादा, मई 13 -- रोह, निज प्रतिनिधि महरावां गांव निवासी युवक संटू कुमार की ट्रैक्टर के धक्के से हुई मौत मामले में उसके पिता अजीत यादव ने रोह थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदक के मुताबिक 10 मई को उसका पुत्र संटू कुमार और भतीजा रौशन कुमार ग्राम धनवारा(रोशन के नानीघर) से लौट रहा था। इसी दौरान दोनों को एक अवैध बालू लदा ट्रैक्टर बीआर 21जीसी-3016 ने ग्राम दिरमोबारा आहर के पास धक्का मार दिया। जिससे संटू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं रौशन गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रैक्टर को चालक सह मालिक धीरज कुमार पिता रविन्द्र कुमार महरावां थाना लापरवाही से चला रहा था। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है। ट्रैक्टर को पुलिस ने घटनास्थल से अपने कब्जे में ले लिया है। उल्लेखनीय है कि शनिवार को ...