वाराणसी, जुलाई 2 -- पिंडरा, संवाद। सिंधोरा क्षेत्र के गड़खरा स्थित ससुराल में रहनेवाले युवक की मौत मामले में एक महीने बाद मां की तहरीर पर उसकी पत्नी समेत चार लोगों पर केस दर्ज किया है। आरोप है कि पत्नी ने प्रेमी एवं अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश के तहत जहर देकर युवक की हत्या की है। भदोही के चौरी निवासी विंदो देवी ने एसीपी पिंडरा से शिकायत की थी। बताया था कि उसके बेटे रितेश की शादी सिंधोरा क्षेत्र के गड़खरा निवासी तृप्ति उर्फ रिशु से हुई थी। शादी के बाद बहु मायके में ही रहती थी। इस कारण पुत्र रितेश भी साथ रहने लगा। आरोप है गड़खरा गांव के ही एक युवक अमन अग्रहरि से तृप्ति का प्रेम संबंध है। इस कारण वह पुत्र को प्रताड़ित करती रहती थी। बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर जान से मारने की धमकी भी दी थी। बीते 28 मई की शाम 7 बजे बताया गया कि उसके बेटे की हालत...