शाहजहांपुर, नवम्बर 7 -- पुत्र की मौत में न्याय न मिलने पर मां पहुंची कोर्ट आदेश पर बहू और उसकी मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कांट, संवाददाता। बेटे की मौत में न्याय न मिलने से व्यथित एक मां ने आखिरकार अदालत का दरवाजा खटखटाया। अदालत ने सुनवाई के बाद आरोपी बहू और उसकी मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कस्बे के मोहल्ला गढ़ी पूर्वी निवासी चंद्रवती ने बताया कि उसके बेटे रवि कुमार की शादी करीब डेढ़ साल पहले हिंदू रीति-रिवाज से कंचन प्रजापति के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही बहू का व्यवहार ठीक नहीं था। वह आए दिन झगड़ा करती और रवि को ताने देती थी। झगड़ों से तंग आकर परिवार ने उसे अलग कमरे में रहने की व्यवस्था कर दी थी। पीड़िता के अनुसार, एक रात फिर विवाद के दौरान कंचन ने पति को मर जाने...