मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 17 -- चार दिन पूर्व नेशनल हाईवे 58 पर भंगेला गांव के समीप ट्रैक्टर से गिरकर हुई युवक की मौत के प्रकरण में दी गई । तहरीर पर चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मुजफरनगर के कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी आदित्य की गत 13 दिसम्बर को नेशनल हाईवे पर ट्रैक्टर से गिरकर मौत हो गई थी। बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के पिता कृष्णपाल ने बताया कि जिस ट्रैक्टर में बैठकर बेटा घर वापस लौट रहा था उसको गांव निवासी जितेन्द्र पुत्र सकटू चला रहा था। ट्रैक्टर चालक के तेज गति से चलाने के दौरान बडी लापरवाही होने से बेटे की मौत हुई है। पिता ने बेटे की मौत का जिम्मेदार ट्रैक्टर चालक को ठहराते हुए कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...