प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 9 -- कुंडा। कोतवाली क्षेत्र के पिंगरी गांव निवासी छोटेलाल ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि उसका बेटा राहुल सरोज 23 नवंबर की शाम करीब सात बजे खेंमीपुर चौराहे से हीरागंज जा रहा था। जैसे ही वह खेमीपुर से आगे भिटवा के पास पहुंचा बाइक सड़क किनारे खड़ी कर लघुशंका करने लगा। तभी अनियंत्रित ट्रैक्टर उसे कुचलते हुए निकल गया। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर को मौके पर छोड़कर भाग निकला। घायल को सीएचसी ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। छोटेलाल की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...