आगरा, नवम्बर 6 -- जखौदा गांव में तेज रफ्तार डम्पर की चपेट में आने से बाईंखेड़ा के युवक अमरचंद जाटव की मौत हो गई थी। गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने रास्ता जाम कर दिया था। तेज रफ्तार डम्परों पर कार्रवाई की मांग की थी। अब पुलिस ने उल्टे जाम लगाने के नाम पर डेढ़ सौ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। थाना मलपुरा प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि जाम लगा रहे ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन वे नहीं माने। इससे सड़क पर वाहनों के पहिए थम गए। अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर मार्ग से लोगों को हटाया गया। उन्होंने 100 से 150 लोगों पर सरकारी कार्य में बाधा और लोक शांति भंग करने में अभियोग दर्ज किया गया है। इधर ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस डम्पर चालकों पर कोई कार्रवाई नहीं करती है। चालक रेती व गिट्टी भरे वाहनों को तेज रफ्तार में दौ...