गुड़गांव, दिसम्बर 3 -- सोहना, संवाददाता। सदर थाना पुलिस ने गांव सिलानी में बिजली के पोल पर करंट लगने से भिरावटी निवासी हरपाल (35) की मौत के मामले में संलिप्त चार नामजद बिजली कर्मियों को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस जारी किए हैं। पुलिस का उद्देश्य मामले में लगाए गए आरोपों की निष्पक्षता से जाँच करना और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करना है। मालूम हो कि 28 नवंबर को सदर थाना सीमा क्षेत्र के गांव सिलानी में बिजली की खराब आपूर्ति को ठीक करने के लिए हरपाल बिजली के पोल पर चढ़ा था। उसी दौरान उसे 11 हजार की हाईटेंशन लाइन से करंट लगा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने सोहना स्थित बिजली निगम के 33 केवीए पावर हाउस कार्यालय में तैनात चार बिजली कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए थे। इसमें लाइन मैन नवीन, राहुल, फत्ते और नरेश को आरो...