विकासनगर, अगस्त 24 -- कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बीते अप्रैल माह में शक्ति नहर में मिले हिमाचल प्रदेश निवासी युवक के शव के मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद चार नामजद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हिमाचल प्रदेश के बद्रीपुर तहसील पांवटा साहिब-सिरमौर निवासी अमृत कौर पत्नी राजेंद्र सिंह ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देहरादून की अदालत में वाद दायर कर बताया कि उसका पुत्र जितेंद्र सिंगली उर्फ मनु बीती 30 मार्च को अपनी कार लेकर घर से गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा। एक अप्रैल को उसका शव शक्ति नहर में कुल्हाल इंटेक से बरामद हुआ। शव देखने से पता चल रहा था कि उसकी मौत अप्राकृतिक और संदिग्ध है, जिसकी शिकायत उसी दिन कोतवाली विकासनगर में दर्ज कराई गई, जबकि छह अप्रैल को सीओ कार्यालय में भी तहरीर दी गई। बावजूद इसके स्थानीय पुलिस ने ...