अमरोहा, सितम्बर 16 -- तीन दिन पूर्व रामलीला में हुई मारपीट में घायल युवक की मेरठ के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की मांग को लेकर सोमवार सुबह गुस्साई भीड़ ने पुलिस चौकी घेर ली। पुलिसकर्मियों से झड़पों के बीच आधी रात तक हंगामा चलता रहा। मौके पर पहुंचे सीओ ने आरोपियों की जल्दी गिरफ्तारी का वादा कर भीड़ का गुस्सा शांत किया। तब कहीं जाकर परिजन शव का अंतिम संस्कार करने के लिए राजी हुए। मामला नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव बीबड़ा कलां से जुड़ा है। यहां रामलीला का मंचन चल रहा है। 12 सितंबर की रात गांव निवासी सोमपाल का 23 वर्षीय बेटा आकाश भी रामलीला देखने आया था। बताया जा रहा है कि इस दौरान वह बाहर खड़े एक ठेले पर पकौड़ी खाने चला गया। वहां खड़े तीन युवकों से किसी बात को लेकर उसकी कहासुनी हो गई। विवाद इ...