देवरिया, फरवरी 1 -- देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। देवरिया में एक युवक की मौत के बाद परिजनों ने एक प्राइवेट अस्पताल के सामने शव रख कर शनिवार को जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से समझा-बुझा कर उन्हें शांत कराया। परिजन अस्पताल के चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। जिला मुख्यालय देवरिया के हाईडिल कॉलोनी के रहन वाले इंद्रजीत का बेटा कृष्ण कुमार एक सड़क हादसे में घायल हो गया था। 23 जनवरी को परिजन उसे लेकर न्यू कॉलोनी स्थित एक प्राइवेट अस्पताल पर पहुंचे। यहां ऑपरेशन के लिए चिकित्सक ने सलाह दी। इस पर परिजनों ने उसे यहां भर्ती करा दिया। परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के लिए बेहोशी का इंजेक्शन लगने के बाद युवक कोमा में चला गया। इसके बाद स्थिति गंभीर बता चिकित्सक ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया। वहां से उसे पीजीआई भेज दिया गया। पीजीआ...