अलीगढ़, जुलाई 12 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। क्वार्सी थाना क्षेत्र के रामघाट रोड स्थित मिथराज अस्पताल में शुक्रवार को उस समय हंगामा हो गया, जब हादसे में घायल एक युवक की मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए तोड़फोड़ कर दी। डायलिसिस का मैन गेट तोड़ दिया। स्टाफ से भी हाथापाई करते हुए मारपीट कर दी। करीब दो घंटे तक हंगामा चलता रहा। पुलिस ने लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। गोधा थाना क्षेत्र के गांव पड़का निवासी वरुन चौहान (31) पुत्र राजेश नोएडा स्थित निजी कंपनी में नौकरी करते थे। परिजनों के अनुसार गुरुवार की रात वह बुलंदशहर से कार लेकर दोस्तों के साथ घर लौट रहे थे। रास्ते में गांव तेजपुर के पास ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। गंभीर हालत में परिजनों ने उसे राम...