बदायूं, मई 11 -- कोतवाली के हाइवे पर नगर के बिजलीघर के पास बने शिव मंदिर में एक युवक बेहोशी की अवस्था में मिला। सूचना पर पहुंचे बिजलीघर के कर्मचारियों ने एंबुलेंस बुलाकर उसे सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिवार के लोगों को सूचना दी गई तो परिवार के लोगों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया। तहसील कॉलोनी निवासी निक्की 30 पुत्र पप्पू सुबह मंदिर में पूजा करने आया था। लोगों ने बताया कि मृतक नशे का आदी था जो कभी-कभी पूजा के बाद मंदिर के बरामदे में ही सो जाया करता था। हर दिन की तरह आज शनिवार को भी पूजा करने के बाद निक्की जमीन पर ही सो गया। दर्शन के लिए आए एक राहगीर ने कुछ पूछने के लिए उसे जगाया। जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो उसने अन्य भक्तों को बताया। इसके बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों को सूचना दी गई। स...