रामपुर, जनवरी 10 -- शहजादनगर थाना क्षेत्र में खड्ड में गिरने से हुई युवक की मौत के मामले में पुलिस ने हत्या के आरोप में एक युवक पर केस दर्ज कर लिया है। परिजनों ने हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया था। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है। हालांकि,पुलिस इस मामले को संदिग्ध मान रही है। सात जनवरी को सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के विजईया गांव निवासी राजेश यादव की शंकरपुर रेलवे क्रोसिंग के पास खड्ड में गिरने से मौत हो गई थी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया था। परिजनों का कहना था कि राजेश यादव पीलिंग मशीन पर काम करने के लिए गया था। उसके साथ गांव का ही सुभाष भी मौजूद था। बाद में सुभाष और अन्य लोगों ने बैठकर शराब पी थी। आरोप है कि इस दौरान सुभाष ने उसकी हत्या कर शव फेंक दिया। थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार का कहना है कि मामला स...